उत्‍तर प्रदेश चुनावों से अमित शाह ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जाट नेताओं से मुलाकात की

उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों से पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जाट नेताओं से मुलाकात की और विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। यह बैठक कल दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के निवास पर हुई। बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री संजीव बालयान, भाजपा सांसद सत्‍यपाल सिंह और पश्चिम उत्‍तर प्रदेश से पार्टी नेता शामिल थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि राष्‍ट्रीय लोकदल अध्‍यक्ष जयंत चौधरी के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं लेकिन उन्‍होंने गलत राह चुन ली है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस संबंध में जाट समुदाय के लोग जयंत चौधरी से बात करेंगे।

गृह मंत्री जी ने बहुत ही तसल्‍ली से सबको ध्‍यान से सुना और उन्‍होंने साथ में ये भी बताया कि सात साल हमारी सरकार ने समाज के लिए, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के लिए क्‍या-क्‍या काम किए और सभी ने उसके बारे में ये विश्‍वास दिया और समर्थन दिया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को दोबारा से वो इसके साथ खड़े रहेंगे। ये तो हम सभी मानते हैं जो समाजवादी पार्टी के साथ उन्‍होंने गठबंधन किया, वो न तो उनकी सेहत के लिए ठीक है, न पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की सेहत के लिए ठीक है, न हमारे समाज की सेहत के लिए ठीक है। हमारे रास्‍ते तो उनके लिए खुले हैं ही और पहले भी खुला थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *