विश्व आर्थिक मंच ने घोषणा की है कि उसकी वार्षिक बैठक कोविड महामारी के दौरान पहली बार व्यक्तिगत रूप से इस वर्ष 22 मई से 26 मई तक स्विट्जरलैंड के दावोस में होगी।
दुनिया के राजनीतिक नेताओं, आर्थिक तथा कारोबारी प्रमुखों की वार्षिक बैठक पारंपरिक रूप से जनवरी में दावोस के स्विस स्की रिसोर्ट में होती है। लेकिन जनवरी 2020 से इसका आयोजन नहीं हुआ और बैठक बार-बार स्थगित करनी पड़ी। सिंगापुर में भी इसके आयेाजन का प्रस्ताव हुआ था।
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और अध्यक्ष क्लॉस श्वाब ने एक बयान में कहा कि पिछले दो वर्षों में हुई सभी वर्च्युल बैठकों के बाद राजनीतिक नेता, कारोबारी प्रमुख और समाज का प्रबुद्ध वर्ग इस वर्ष व्यक्तिगत रूप से बैठक करेंगे। विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि विश्वास का माहौल बनाने की आवश्यकता है ताकि सबके सहयोग से कार्रवाई में तेजी लाई जा सके और चुनौतियों का समाधान हो सके। इस बार का विषय है, ‘एक साथ काम करना, विश्वास स्थापित करना। इसके तहत नेताओं को दुनिया की स्थिति का जायजा लेने और आगे के लिए नीतियों को आकार देने का मौका मिलेगा।
जिनेवा स्थित संगठन ने कहा कि वह कोविड-19 स्थिति के बारे में स्विटज़रलैंड की सरकार के साथ संपर्क में रहेगा।