मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल अनुबंध वाला सोना 50 रूपये की तेजी से 48 हजार 480 रूपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ मार्च अनुबंध वाली चांदी भी एक सौ 50 रूपये की मजबूती से 62 हजार 515 रूपये प्रति किलो पर चल रही थी।
न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज पर सोना बढ़त के साथ एक हजार आठ सौ 28 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 23 डॉलर 30 सेंट प्रति ओंस पर थी।