अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के मंडला के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट के साथ इस हेलिकॉप्टर ने आज सुबह नौ बजे सेंगे गांव से उड़ान भरी थी और वह मिसामारी जा रहा था। बाद में इससे संपर्क टूट गया। दोपहर साढे बारह बजे बंगजालेप में एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की सूचना मिली। सेना, सशस्त्र सीमा बल और पुलिस बचाव दलों को तैनात किया गया है।
भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है। एक ऑपरेशनल सॉर्टी पर उड़ रहे चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट और सह-पायलट की मृत्यु हो गई। मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।