सेना ने पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा पर एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिले राजौरी के नरला इलाके में कल शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हमारे संवाददाता खबर दी है कि सेना और पुलिस 7 सितंबर से इलाके में दो आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थे। जवानों द्वारा आतंकवादियों को घेरने के बाद 12 सितंबर को इलाके में भारी गोलाबारी हुई, इसमें एक आतंकवादी मारा गया था। रातभर भारी चली गोलीबारी में आज दूसरा आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड में 63 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और एक एसपीओ सहित तीन जवान घायल हो गए। सेना के एक छह वर्षीय कुत्‍ते की भी इसमें मौत हो गई। आज शाम से जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान के निशान वाली दवाइयों समेत भारी मात्रा में युद्ध सामान बरामद की।