असम: माजुली उपचुनाव में भाजपा को बढ़त

असम में माजुली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन के उम्मीदवार भुबन गाम विपक्षी दल असम जातीय परिषद (एजेपी) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चितरंजन बसुमतारी से करीब 17,000 मतों से आगे चल रहे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गाम को 27,006 मत मिले जबकि बसुमतारी को 10,173 मत मिले हैं। एसयूसीआई-सी के भैती रिचोंग 698 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के लिए 666 मत पड़े।

असम में सात मार्च को हुए उपचुनाव में पात्र 1.33 लाख मतदाताओं में से कुल 71.76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। सोनोवाल पिछले साल 27 सितंबर को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *