असम की वित्तमंत्री अजंता नियोग ने 2023-24 का बजट पेश किया

असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने आज विधानसभा में सामाजिक सुरक्षा पर जोर देते हुए 2023-24 का बजट पेश किया। अजंता नियोग ने राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान असम योजना शुरू करने का वादा किया। यह योजना 27 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये के नकद रहित उपचार की सुविधा देगी और इस तरह देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बन जाएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करने की भी घोषणा की। वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को मकान दिए जाएंगे और इसके लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में गरीबी रेखा से नीचे और कम आय वाले परिवारों के बेरोजगार युवाओं के लिए स्व-रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना का भी प्रस्ताव है।