गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज, 14 फरवरी को होगा मतदान

गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित विभिन्‍न दलों के नेता जनसभाओं को सम्‍बोधित कर रहे हैं। गोवा में एक ही चरण में इस महीने की 14 तारीख को मतदान होना है। सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टी और मुख्‍य विपक्षी दल- कांग्रेस चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने का दावा कर रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश नहीं होगा और पार्टी अपने बुते सरकार बनाएगी। प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन हासिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार 40 में से 12 टिकट अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी ने दलबदलुओं को टिकट नहीं दिया है। उन्‍होने कहा कि इस बार नए लोगों को मौका दिया गया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि गोवा के लोगों ने भाजपा सरकार को बदलने का मन बना लिया है। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो विधायक चुने जाते हैं, वे चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में शामिल हो जाते हैं। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सोच-समझकर वोट देने की अपील की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *