ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया

आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल 2: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर और चार गेंद में 212 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 213 रन का लक्ष्‍य दिया। दक्षिणा अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 101 रन की शतकीय पारी खेली। ऑस्‍ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया हैं।

रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा।