आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल पहुंच गया है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड नाबाद 201 रनों की सहायता से अफगानिस्तान को हराया।
मैच में एक समय ऑस्टेलिया ने 91 रनों पर सात विकेट गवां दिये थे। मगर मैक्सवेल ने अपने करियर की अब तक की सर्वेश्रेष्ठ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
टूर्नामेंट में आज इंग्लैंड का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा।