ऑस्‍ट्रेलिया ने छठी बार क्रिकेट विश्‍व कप का खिताब जीता

ऑस्‍ट्रेलिया ने छठी बार क्रिकेट विश्‍व कप का खिताब जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी।

अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान भारत को छह विकेट से पराजित किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन का लक्ष्‍य हासिल कर जीत दर्ज की। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हैड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो तथा मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर आउट हो गई। लोकेश राहुल ने 66, विराट कोहली ने 54 और कप्‍तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्क ने तीन तथा जोश हेजलवुड और कप्‍तान पैट कमिन्‍स ने दो-दो विकेट लिए।