क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्‍स, आठ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उद्योगपति, पूर्व क्रिकेट खिलाडी और जाने-माने गणमान्य व्यक्ति इस मैच को देखने अहमदाबाद पहुंचें। 

मैच में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले विश्‍व कप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा एयर शो किया गया।