बांग्लादेशः बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के क्षेत्र में आया चक्रवाती तूफान मि‍ढ़िली

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के क्षेत्र में बना कम हवा का दबाव उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया है। इसने चक्रवाती तूफान मि‍ढ़िली का रूप ले लिया है। बांग्लादेश के मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह छह बजे यह तूफान चटगांव बंदरगाह के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 470 किलोमीटर दूर केन्द्रित था।

इस तूफान के उत्‍तर-उत्‍तरपूर्व की ओर बढ़कर और तेज होने की आशंका है। इसके प्रभाव से 88 किलोमीटर प्रति घण्‍टे की गति से आंधी चल सकती है। चटगांव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा बंदरगाहों के आसपास चार नम्‍बर के खतरे का संकेत जारी किया गया है। मछुआरों और अन्‍य समुद्री यात्रियों को अगली सूचना तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।