भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें ग्रैंडमास्टर बने

भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें ग्रैंड मास्टर बन गए हैं। अखिल भारतीय शतरंज संघ ने इसकी पुष्टि की है। चेन्नई के 14 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम ने अपना अंतिम ग्रैंड मास्टर मानक पूरा किया और इटली के कैटोलिका में वर्गानी कप ओपन शतरंज टूर्नामेंट में, ज़रूरी 25 सौ की रेटिंग पार कर ली। उन्होंने नौ दौर में साढ़े छह अंक लेकर टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया।

ग्रैंड मास्टर बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी को तीन ग्रैंड मास्टर मानक हासिल करने होते हैं और 25 सौ अंक की रेटिंग पार करनी होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *