भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक असम की दो दिन की यात्रा के बाद नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने किया। भूटान नरेश तीन नवंबर से भारत की आठ दिन की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बाग्ची ने कहा कि यह यात्रा एक महत्वपूर्ण साझेदार के साथ मित्रता और सहयोग के निकटतम संबंधों को और प्रगाढ़ बनायेगी।
भारत और भूटान मित्रता और सहयोग के अदभुत संबंधों को साझा करते हैं। इस संबंध का आधार आपसी समझ और परस्पर विश्वास है। यह यात्रा दोनों पक्षों को संपूर्ण द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने का एक अवसर प्रदान करेगी। इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।