भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज गुवाहटी पहुंचे। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिसव सरमा ने सुबह हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया। राज्‍यपाल जगदीश मुखी और मुख्‍यमंत्री आज बाद में भूटान नरेश से भेट करेंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि भूटान नरेश के सम्‍मान में शाम को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नामग्याल वांगचुक कल विश्‍व धरोहर स्‍थल कांजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान जाएगें। असम सरकार कल कांजीरंगा में एक अन्‍य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें राज्‍य की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर प्रदर्शित की जाएगी।