Adani Share rises: Adani ग्रुप के इस शेयर में बड़ी ब्लॉक डील, 20% की तेजी दर्ज हुई

Adani Share rises: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही थी. जिसके बाद आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 20% की तेजी दर्ज की गई, इसके साथ ही इसमें ब्लोक डील भी देखने को मिली हैं. आज अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इंट्रा-डे में अपर सर्किट लगा है. शेयर फिलहाल 15% उछाल के साथ 1,797.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

नतीजों के बाद अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5% का उछाल दिख रहा है.

मुनाफा 72.79% बढ़कर 478.07 करोड़ रुपये

आय 21.98% बढ़कर 3,551.7 करोड़ रुपये

EBITDA 64.01% बढ़कर 1,477.54 करोड़ रुपये

EBITDA मार्जिन 30.94% से बढ़कर 41.6%

बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक अडानी के शेयर की कीमत में तकरीबन 50 फीसदी गिरावट आ गई हैं. लेकिन जिस तरह से अडानी ग्रुप की ओर से एक बिलियन डॉलर यानि 9250 करोड़ रुपए के लोन का समय से पहले ही भुगतान कर दिया गया है, जिसके बाद निवेशकों में सकारात्मक रुख देखने को मिला है. इसका सीधा असर अडानी ग्रुप के शेयर पर देखने को मिला, लगातार 8 ट्रेडिंग दिनों में शेयर के दाम गिरने के बाद आज इसमे बढ़त देखने को मिली है.