बड़ी खबर: मिजोरम में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया

मिजोरम में शुक्रवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी आइजोल समेत राज्यभर में झटके महसूस किये गए, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप अपराह्न तीन बजकर 42 मिनट पर आया और उसका केंद्र मिजोरम के चंपई जिले से 58 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में म्यांमा की सीमा के पास जमीन से 60 किलोमीटर नीचे स्थित था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *