बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कल राज्य के लिए दो लाख 18 हजार तीन सौ तीन करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार स्त्री-पुरुष समानता सुनिश्चित करने के लिए निचले स्तर पर महिला श्रम शक्ति को बढ़ावा देगी।
रोजगारी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। महिलाओं को नये उद्योग लगाने के लिए पांच लाख की राशि अनुदान के रूप में और पांच लाख रुपये का कर्ज बिना ब्याज के मुहैया कराये जायेंगे। सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में बीस लाख से अधिक नये रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे। राजगीर में नये खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। वैशाली, बेगूसराय, सीतामणि और मधुमनी समेत दस जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। बिहार के किसानों के आमदनी बढाने के लिए बारह हजार करोड रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। पशुओं का घर बैठे इलाज होगा और इसके लिए गोवंश विकास संस्थान खुलेगा।