बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्‍य में अगले एक से डेढ़ साल में सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षक भर्ती परीक्षा की रिक्तियां अभी भी रह गई हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगले दो महीने के भीतर शेष लगभग एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं और अन्य नगर निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षक का दर्जा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को एक परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार एक साथ एक लाख 20 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इनमें से 12 प्रतिशत शिक्षक केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित बिहार के बाहर के राज्यों के हैं। यह इस बात का सूचक है कि राज्य में वातावरण बदला है इसलिए लोग नौकरी करने राज्‍य में आ रहे हैं।

राज्य सरकार ने कहा है कि एक लाख 20 हजार नव नियुक्त शिक्षकों में 57 हजार से अधिक महिलाएं है जो कुल नियुक्ति का 48 प्रतिशत हिस्सा है।