बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत से वैज्ञानिक नवाचार का नेतृत्व करने का आह्वान किया

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के नवीन वैज्ञानिक उपायों का आह्वान करते हुए भारत से इसका नेतृत्व करने की अपील की है। नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया भर की आधुनिक अर्थव्‍यवस्‍थाएं ऊर्जा के अत्‍यधिक इस्तेमाल पर आधारित हैं। कुल ऊर्जा आवश्‍यकता की 80 प्रतिशत से अधिक निर्भरता जीवाष्‍म ईंधन पर है। उन्‍होंने कहा कि हमें भरोसेमंद और वैकल्पिक श्रोतों को अपनाने की आवश्यकता है। बिल गेट्स ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अभी विश्व भर में बदलाव हो रहा है और दुनिया को भरोसा है कि भारत इसमें केन्द्रीय भूमिका निभाएगा। बिल गेट्स ने कहा कि इसके समाधान के लिए दुनिया भर में नवाचार की आवश्यकता है और भारत से सबसे अधिक आशा है। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान बढ़ाने वाले अधिकांश कार्बन उत्सर्जक विकसित देश हैं लेकिन इसका दुष्प्रभाव अधिकांश रूप से भूमध्य रेखा के पास के मध्य और निम्न आय वाले देशों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे उबरने के लिए व्यापक तौर पर कदम उठाने की आवश्यकता है।