BIS ने घरेलू खिलौना निर्माण इकाइयों को एक हजार 97 लाइसेंस दिए

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने घरेलू खिलौना निर्माण इकाइयों को एक हजार 97 लाइसेंस दिए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत से अधिक लाइसेंस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को दिए गए थे। उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआईएस ने घरेलू निर्माताओं खासकर एमएसएमई की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। अश्विनी चौबे ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने सूक्ष्म इकाइयों, स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को मार्किंग फीस में रियायत दी है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 से खिलौनों की सुरक्षा अनिवार्य बीआईएस प्रमाणन के तहत है।