महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से कथित तौर पर मिले पैसे को लेकर भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टेबाजी का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी असीम दास ने स्वीकार किया है कि उसे आदेश दिया गया था कि कांग्रेस के चुनाव खर्च के लिए पैसे दिए जाएं। मंत्री ने कांग्रेस से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि क्या छत्तीसगढ़ में उसके नेताओं को असीम दास से पैसा मिला।
प्रवर्तन निदेशालय ने कल दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। निदेशालय ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह आरोप कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का एक प्रयास है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में निश्चित हार देखकर ऐसे आरोप लगा रही है।