उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल – सोनेलाल गुट और निषाद पार्टी सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। नई दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के तहत उत्तर प्रदेश निवेश के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राज्य सामाजिक संकेतकों की दृष्टि से अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून का शासन है।
उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई छलांग लगाई है और उत्तर प्रदेश को एक मोमेंटम दिया है विकास का और सभी समाज के वर्गों को साथ ले करके चलने का जो प्रण था उसको पूरा किया है। जब हम डबल इंजन की सरकार कहते हैं तो उससे स्पष्ट होता है कि केन्द्र का आशीर्वाद, सपोर्ट, मोदी जी का सपोर्ट और योगी जी के द्वारा उसको लैटर और स्प्रीट में इम्प्लीमेंटेशन, उसको जमीनी स्तर पर इम्प्लीमेंट करने में बहुत बड़ा काम योगी सरकार ने किया है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन होगा। अबतक कुल 184 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। कल 107 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए।