छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उप चुनाव में चार सीटें BJP को, RJD, शिव सेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे और TDP को एक-एक सीट मिली

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चार सीट जीती हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल, शिव सेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे और तेलंगाना राष्ट्र समिति को एक-एक सीट मिली है।

भारतीय जनता पार्टी के अमन गिरि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ही भव्या विश्नोई ने आदमपुर सीट पर विजय प्राप्त की है। ओडिशा में धामनगर सीट से भाजपा के सूर्यवंशी सूरज को जीत हासिल हुई है और बिहार में भाजपा की ही कुसुम देवी गोपाल गंज सीट से निर्वाचित हुई है।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की नीलम देवी ने मोकामा सीट पर अपना कब्जा जमाया है। महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट पर शिव सेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे के उम्मीदवार ऋतुजा लटके विजयी रहे हैं।

तेलंगाना में मुनोगोडे सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रभाकर रेडडी विजयी रहे हैं।

इन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को उप चुनाव हुए थे।