भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है। पार्टी ने इसका विषय सर्व कल्याण का संकल्प, मध्य प्रदेश में भाजपा ही विकल्प रखा है। संकल्प पत्र में 10 प्रमुख संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को शामिल किया गया है।
लाड़ली बहना योजना की एक करोड़ 31 लाख लाभार्थियों को मासिक वित्तीय सहायता के साथ आवास लाभ देने की घोषणा की गई है। पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करने की भी घोषणा की है। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाकर प्रति बोरा चार हजार रुपये करने का वायदा किया गया है। पार्टी ने गरीब परिवारों के सभी विद्यार्थियों को 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने, आई आई टी की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना करने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। गरीबों को अगले पांच वर्ष तक नि:शुल्क राशन और महिलाओं को चार सौ पचास रुपये की दर पर एल पी जी सिलेंडर देने का भी वायदा किया गया है।
किसानों से गेहूं की खरीद दो हजार सात सौ रुपये प्रति क्विंटल और धान की खरीद तीन हजार एक सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने 15 लाख ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास गतिविधियां आयोजित करने का भी वायदा किया है। बालिकाओं को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।