भाजपा ने दिल्ली में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्‍ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर आज राष्‍ट्रीय राजधानी में मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग की। भाजपा नेताओं ने शहर के कई इलाकों में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दिल्‍ली के भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा, कार्यकारी प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा और कई अन्‍य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्‍सा लिया। बैजयंत जय पांडा ने आरोप लगाया कि दिल्‍ली सरकार को धार्मिक स्‍थानों और स्‍कूलों के आसपास शराब की दुकानें खोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। बाद में संवाददाताओं को सम्‍बोधित करते हुए भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस मुददे पर जल्‍द ही जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अरविन्‍द केजरीवाल अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्‍येन्‍द्र जैन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।