बीजेपी ने दिल्ली MCD चुनाव कि लिये पार्टी का चुनावी घोषणापत्र संकल्प पत्र जारी किया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली एमसीडी की सभी सेवाएं मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान करने का वादा किया है। पार्टी ने शहर की झुग्गियों में रहने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति को फ्लैट देने का भी वादा किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ आज दिल्‍ली नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी का चुनावी घोषणापत्र संकल्प पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि पार्टी फैक्ट्री लाइसेंस के साथ ही व्यापार और स्वास्थ्य लाइसेंस को खत्म कर देगी। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास, 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग, पांचवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल, महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई घरों की स्थापना और अपशिष्‍ट से ऊर्जा रूपांतरण के माध्यम से कचरा प्रसंस्करण भी निकाय चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र का हिस्सा हैं।