बीजेपी ने बिहार में नई सरकार बनाने के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल से हाथ मिलाने के लिए नी‍तीश कुमार की निंदा की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने एन डी ए से अलग होकर राष्‍ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने के लिए नी‍तीश कुमार की कड़ी आलोचना की है। पटना में आज संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नी‍तीश कुमार का यह आरोप सही नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को कई बार केन्‍द्रीय मंत्री और राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनाया।

रवि शंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि जब राज्‍य में तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के खिलाफ भाजपा सरकार चारा घोटाले की जांच करा रही थी, तब क्‍यों श्री कुमार ने भाजपा का सहयोग लिया था।