भारतीय जनता पार्टी आज लखनऊ में प्रदेश के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम पांच बजे जन चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।