ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने अपने सैन्‍य प्रमुख जूलियो सीजर डी ऐरुडा को बर्खास्‍त किया

ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने अपने सैन्‍य प्रमुख जूलियो सीजर डी ऐरुडा को बर्खास्‍त कर दिया है। राष्‍ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डि सिल्‍वा ने यह फैसला राजधानी में उपद्रव के दो सप्‍ताह बाद लिया है। ब्राजील में पूर्व राष्‍ट्रपति जाएर बोल्‍सोनारो के हज़ारों समर्थकों ने राजधानी ब्राजीलिया में सरकारी भवनों में घुसकर उपद्रव किया था। इस दौरान उपद्रवियों को प्राय: कहीं भी रोकने की कोशिश नहीं हुई थी। राष्‍ट्रपति ने इसे देश के लोकतंत्र को खतरा मानते हुए ऐरुडा को बर्खास्‍त किया है। जनरल टॉमस रिबेरो पाल्‍वा ब्राजील के नए सैन्‍य प्रमुख होंगे। वे अब तक देश की दक्षिण-पूर्वी कमान के प्रमुख थे। राष्‍ट्रपति लूला ने आशंका व्‍यक्‍त की है कि सशस्‍त्र बलों के कुछ कर्मी प्रदर्शनकारियों के साथ मिले हुए थे। उन्‍होंने हाल में कई अन्‍य सैन्‍य अधिकारियों को भी बर्खास्‍त किया है।