ब्रिटेन के केन्द्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने चेतावनी दी है कि देश आर्थिक मंदी के दौर में जा सकता है। ब्रिटेन में 27 वर्षों में ब्याज दर बढकर सर्वाधिक पौने दो प्रतिशत हो गई है। यह बढ़ोतरी महंगाई को थामने के लिए की गई है। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति 13 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच रही है।
मीडिया की खबरों के अनुसार पिछले तीन महीनों में आर्थिक विकास दर में कमी आई है और यह सिलसिला अगले वर्ष तक जारी रहने की आशंका है। इसका मुख्य कारण रूस-यूक्रेन का युद्ध माना जा रहा है, जिससे ऊर्जा मूल्यों में भारी वृद्धि हुई है।