ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्‍त किया, पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्‍त किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल में अपने मंत्रिमंडल में बडा बदलाव करते हुए गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्‍त कर दिया है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्‍त किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्‍ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व विदेश मंत्री जेम्‍स क्‍लीवर्ली को सुएला ब्रेवरमैन के स्‍थान पर नया गृह मंत्री बनाया जाएगा।

सुएल ब्रेवरमैन की ओर से हाल में अप्रवासियों, कुछ प्रदर्शनकारियों, बेघर लोगों तथा पुलिस को लेकर दिए गए विवादित बयान ने ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में विवाद खडा कर दिया था। ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि उनकी नजर प्रधानमंत्री पद पर है जिसके लिए वह एक तरह का षडयंत्र रच रही हैं।

सुएला ब्रेवरमैन ने पिछले सप्‍ताह शनिवार को हुए एक विरोध मार्च को संभालने के तरीके पर निशाना साधते हुए एक लेख प्रकाशित करके फिलिस्तीन समर्थकों के साथ निबटने में पुलिस द्वारा दोहरा रवैया अपनाने की बात कही थी। विपक्षी लेबर पार्टी ने इसको लेकर आरोप लगाया था कि उनके इस बयान ने तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए उकसाने में मदद की।