बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है। पार्टी राज्य विधानसभा की 117 सीटों में से 20 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।
सूची के अनुसार दलबीर कौर अमृतसर सेंट्रल, बलविंदर कुमार करतारपुर से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने जालंधर पश्चिम से अनिल मिनिया और शाम चौरासी से महिंदर सिंह को मैदान में उतारा है। चमकौर साहिब से हरमोहन सिंह और महल कलां से चमकौर सिंह उम्मीदवार होंगे।
बसपा ने 14 उम्मीदवारों के नामों की पिछले सप्ताह ही घोषणा कर दी थी।