संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के संबोधन के साथ बजट सत्र शुरू

संसद का बजट सत्र आज से शुरू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को देश के विकास की लंबी यात्रा में ‘सामूहिक उपलब्धियों’ के रूप में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, कृषि उत्पादों की रेकॉर्ड खरीद, महिला सशक्तिकरण के दिशा में प्रयासों और आंतरिक सुरक्षा में सुधार जैसे अनेक कदम गिनाए।

संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अगले महीने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में सरकार की पहलों का उल्लेख करते हुए गोवा में मुक्ति संग्राम के योद्धाओं के स्मारक के उद्घाटन, उत्तराखंड के जोलिंग कोंग जैसे दूरस्थ गांव को आधुनिक सड़क से जोड़ने, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण से लेकर संघर्षग्रस्त अफगानिस्तान से पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को सुरक्षित भारत लाये जाने जैसे कदमों को रेखांकित किया।

अपने करीब 50 मिनट के अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, और भारत में भी हमारे बहुत से अपनों को हमसे छीना है। इन परिस्थितियों में केंद्र से लेकर राज्यों तक – हमारी सभी सरकारों, स्थानीय शासन और प्रशासन, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों, हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों – सभी ने, एक टीम के रूप में काम किया है।’’

बजट सत्र के दौरान कोवि‍ड सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने की दृष्टि से दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारी में होगी। जो बुधवार से प्रभावी होगी। राज्‍यसभा की कार्रवाई सुबह 10 से 3 बजे तक चलेगी। वहीं लोकसभा की बैठक शाम के चार बजे से रात के नौ बजे तक होगी। बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 10 बैठकें होंगी। बजट सत्र के प्रथम भाग के दौरान राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के अलावा आम बजट पर भी चर्चा होगी। इस बार राज्‍य सभा में शून्‍य काल को एक घंटा से घटाकर आधा घंटा कर दिया गया है। वहीं एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा। जो 14 मार्च से 08 अप्रैल तक चलेगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी।

सरकार ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए आज दोपहर बाद तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस वर्चुअल बैठक में दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

राज्‍यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए आज शाम पांच बजे, सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *