मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।

इस बीच, राज्‍य में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रत्‍याशियों के नामों में अन्तिम समय में फेर-बदल से कई उम्मीदवारों ने दल-बदल का रास्ता अपनाया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने दुर्ग जिले के मनेन्‍द्रगढ़ और पाटन में भी रैलियों को संबोधित किया। उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्‍य के कई जिलों में पार्टी उम्‍मीदावारों के पक्ष में जनसभाएं कीं।

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्‍त होने में अब केवल चार दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दीपावली के कारण राजनीतिक दल दीपावली मिलन समारोह के माध्‍यम से प्रचार पर ज्‍यादा जोर दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कमल दिवाली और कांग्रेस पार्टी दिवाली कांग्रेस वाली के माध्‍यम से सम्‍पर्क करने में जुटी हुई है। उधर, निर्वाचन आयोग समाज के विभिन्‍न वर्गों की सहायता से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और अन्य दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दीपावली के त्‍यौहार के कारण अगले दो दिन कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के चुनावी दौरे कम होंगे।

तेलंगाना में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित प्रमुख दलों ने नामांकन दाखिल करने वाले अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। तेलंगाना में सभी 119 सीटों के चुनाव के लिए कुल चार हजार 798 उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। 15 नवम्‍बर तक नाम वापस लिए जा सकते है। सबसे अधिक 145 नामांकन पत्र गजवेल निर्वाचन क्षेत्र से भरे गए है। प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के अंतिम चरण में 26 और 27 नवम्‍बर को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की स्‍टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी दीपावली के बाद दूसरे दौर के प्रचार में जुटेंगे।