गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, 14 फरवरी को होगा मतदान

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नेता घर-घर जाकर प्रचार पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आधुनिक गोवा के विकास के लिए 22 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। श्री सावंत ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार फिर बनती है तो राज्य में बंद पड़े माइनिंग कार्यों को छह महीने के भीतर शुरू किया जाएगा। प्रमोद सावंत ने लोगों से कांग्रेस, आप और टीएमसी के लुभावनी वायदों से बचने की अपील की। दूसरी ओर, भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश शोडनकर ने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कथित रूप से अवैध नियुक्त प्रक्रिया की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने लोगों से गोवा की राजनीतिक और सांस्कृतिक स्मृता की रक्षा के लिए भाजपा उम्मीदवारों को हराने का अनुरोध किया। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन का वादा करते हुए आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनूठे तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपनी पार्टी में बने रहें गोवा के भविष्य के लिए आप के उम्मीदवारों को वोट दें। एनसीपी और शिवसेना के अलावा, रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी, जय महा भारत पार्टी, गोविंचो स्वाभिमान पार्टी और संभाजी ब्रिगेड के नए दलों के नेता भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *