राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर तथा नागौर में विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का जोधपुर और जैसलमेर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भरतपुर के वैर तथा अलवर के तिजारा में जनसभाएं करने वाले हैं। बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और हनुमान बेनीवाल भी विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता अपनी सभाओं में राज्य सरकार की ओर से पिछले पांच साल में किये गये कामों और योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। साथ ही, पार्टी की ‘सात गारंटी’ का जिक्र कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। दूसरी ओर, भाजपा नेता जनसभाओं में राज्य सरकार में कथित भ्रष्टचार, कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला अत्याचार के बढते मामलों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। भाजपा नेताओं के लिए पेपर लीक भी बड़ा मुद्दा है और पार्टी की ओर से सत्ता में आने पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाने जाने का वादा किया जा रहा हे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना – ई आर सी पी दोनों प्रमुख दलों के लिए बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी समेत अन्य दल राज्य में कांग्रेस-भाजपा के इतर नये दलों को मौका देने की अपील कर रहे हैं। इन सबके बीच, विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दे और समीकरण ज्यादा हावी हैं।