सिख फॉर जस्टिस संगठन के नेता गुरूपतवंत सिंह पन्‍नू की ओर से एयर इंडिया की उड़ानों को दी गई धमकी की जांच कर रही कनाडा सरकार

कनाडा सरकार सिख फॉर जस्टिस संगठन के नेता गुरूपतवंत सिंह पन्‍नू की ओर से एयर इंडिया की उडानों को दी गई धमकी की जांच कर रही है। पन्‍नू ने एक वीडियो में सिखों को 19 नवम्‍बर को एयर इंडिया की उडानों से यात्रा न करने की चेतावनी दी थी क्‍योंकि इस दिन वैश्‍विक नाकेबंदी होगी। पन्‍नू को भारत ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है क्योंकि वह खालिस्‍तान के लिए मतदान संग्रह की मांग करता रहा है और अन्‍य भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है।

कनाडा के परिवहन मंत्री के प्रवक्‍ता पाबलो रॉड‍रीग्‍ज ने कहा कि सरकार ने उडानों को मिली धमकी को गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने कहा कि ऑनलाईन प्रसारित इन धमकियों की सुरक्षा साझेदारों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।

इस बीच, कनाडा सरकार ने अपने हवाई अड्डों से संचालित एयर इंडिया की उडानों की सुरक्षा बढा दी है।