भारत आज केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी के तीसरे दिन कल के स्कोर दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू करेगा। भारत की टीम अभी 70 रन से आगे चल रही है और कल का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर आउट कर दिया। कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाए।