पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पद पर बने रहने के सभी नैतिक और संवैधानिक अधिकार खो दिए हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो कुछ हुआ वह शर्मनाक है और मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।