
महाराष्ट्र में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए आज रात 8 बजे से और भी कड़े प्रतिबंध लागू
महाराष्ट्र में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए आज रात आठ बजे से और भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा रहे हैं। यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाये जा रहे हैं जब कल एक दिन में महाराष्ट्र में 67 हजार से अधिक कोविड मामले रिकॉड किये गये और इस संक्रमण से 568 लोगों की मौत हो गई। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब राज्य में कोरोना के 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि सरकार राज्य में धीरे-धीरे सख्ती के साथ लॉकडाउन लगाने की ओर अग्रसर है और किसी भी स्थिति में अनावश्यक रूप से अंतर जिला आवाजाही को अनुमति नहीं दी जायेगी।एसओपी में कहा गया हैं कि मुंबई महानगर क्षेत्र में मंत्रालयों और केंद्र सरकार के कार्यालयों के सम्बन्ध में विभाग के प्रमुख महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ से अनुमति लेने के बाद कार्या...