केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आज मेघालय में शिलॉन्ग में अपने कार्यालय में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से चिट फंड घोटाला मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि राजीव कुमार से सुबह साढ़े दस बजे पूछताछ शुरू हुई। राजीव कुमार से तीन चरणों में पूछताछ की जाएगी, जो कल भी चलेगी।
इस बीच, सीबीआई ने राज्यसभा के पूर्व सांसद और तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष को कल संबंधित मामले में एजेंसी के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को बचाने के लिए झूठ का रास्ता चुना है। नई दिल्ली में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि सुश्री ममता बैनर्जी कानून व्यवस्था का बहाना बनाकर राज्य में भाजपा को रैली आयोजित करने नहीं दे रही हैं।