केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सी बी एस ई की कक्षा 10 और 12 की दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। सी. बी. एस. ई. की अधिसूचना में कहा गया है कि सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श और कोविड महामारी की स्थिति पर विचार के बाद 2021-22 के लिए दूसरे सत्र की परीक्षा स्कूल में कराने का फैसला किया गया है।
सैद्धान्तिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी और प्रश्नपत्रों का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नमूना प्रश्नपत्रों के अनुरूप ही होगा। विद्यार्थी आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे सकेंगे।