केंद्र ने राज्य सरकारों को 72 हजार 961 करोड़ रुपये से अधिक का कर हस्तांतरण जारी करने के लिए अधिकृत किया

केंद्र ने इस महीने के लिए सभी राज्य सरकारों को 72 हजार 9 सौ 61 करोड़ रुपये से अधिक का कर हस्तांतरण जारी करने के लिए अधिकृत किया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर उसने राज्यों को 10 नवंबर की सामान्य तिथि से तीन दिन पहले इस राशि का कर हस्तांतरण अधिकृत किया है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि इससे राज्य सरकारें समय पर कर जारी करने और लोगों के बीच त्‍यौहारो का उत्सव बढ़ाने में सक्षम होंगी। कुल कर हस्तांतरण में सबसे अधिक लगभग 13 हजार 88 करोड़ रुपये की राशि उत्तर प्रदेश को जारी की गई, इसके बाद 7 हजार 338 करोड़ रुपये बिहार को और 5 हजार 488 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल को जारी किए गए।