केन्द्र ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ ऑक्सीजन उपलब्धता स्थिति की समीक्षा की

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ पीएसए संयंत्र, ऑक्सीजन कंसेन्‍ट्रेटर, सिलेंडर और वेंटिलेटरों सहित सभी तरह की ऑक्सीजन आपूर्ति तैयारियों की समीक्षा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड महामारी के समयबद्ध और प्रभावी प्रबंधन से संबंधित उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की।

स्वास्थ्य सचिव ने देश में बढते कोविड संक्रमण, विशेष रूप से ओमिक्रॉन की चुनौती पर जोर देते हुए कहा कि सभी ऑक्‍सीजन उपकरणों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की प्राथमिक और महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जमीनी स्‍तर पर सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की जांच होनी चाहिए और उन्‍हें संचालन स्थिति में तैयार रखना चाहिए।

राज्‍यों से यह भी कहा गया कि वे सरकारी अस्‍पतालों और मेडिकल कॉलेजों के साथ औषधि तथा टीका वितरण प्रबंधन प्रणाली पोर्टल पर दवाओं के उपलब्ध भंडार का विवरण भी अपडेट करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *