केन्‍द्रीय औषधि प्राधिकरण की समिति ने वयस्‍क आबादी के लिए कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड को बाजार में बेचने की सिफारिश की

केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की समिति ने कोविड टीके -कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड को शर्तों के साथ वयस्‍क आबादी के लिए नियमित रूप से बाज़ार में बेचने की स्‍वीकृति देने की सिफारिश की है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा है कि समिति ने कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड का दर्जा आपात स्थिति में सीमित इस्‍तेमाल करने से बढ़ाकर शर्तों के साथ वयस्‍क आबादी के लिए बाज़ार में बेचने की सिफारिश की है। संगठन ने कहा है कि इस बारे में भारत का औषध महानियंत्रक सिफारिशों का आकलन करेगा। सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्‍ड और भारत बायोटेक ने कोवैक्‍सीन को बा़जार में बेचने की स्‍वीकृति के लिए आवेदन किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *