शहीद भगत सिंह के जन्‍म दिवस पर चंडीगढ हवाई अड्डे का नाम आज से शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा होगा

शहीद भगतसिंह की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम आज से शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा कर दिया जाएगा। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए इस बारे में घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में यह फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री ने इस फैसले के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा सहित पूरे देश के लोगों को बधाई दी थी।

28 सितंबर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे। भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उऩ्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसके लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लें, उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाएं, यही उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि होती है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्रांतिकारी स्‍वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।