थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने कहा- सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों से आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे ने कहा है कि सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों से आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है। नई दिल्ली में सेना दिवस पर एक समारोह में जनरल नरवणे ने कहा है कि पिछले एक साल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कुल 194 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पिछले साल की तुलना में स्थिति बेहतर है लेकिन पाकिस्तान अब भी सीमा के पास आतंकवादियों को शरण दे रहा है। थलसेना प्रमुख ने बताया कि अब भी तीन सौ से चार सौ आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *