चिली, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-आई.एस.ए. का 95वां सदस्य बन गया है। नई दिल्ली में कल विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह के साथ चिली के राजदूत जुआन अंगुलो की बैठक के दौरान आई.एस.ए. समर्थन का दस्तावेज सौंपा।
चिली, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 95वां सदस्य बना
